November 23, 2024

भगवान जगन्नाथ ट्रस्ट ने येस बैंक से निकाला पैसा, एसबीआई में डाला

पुरी।  येस बैंक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और राज्य प्रमुख जयदेव दास ने कहा है कि वह जगन्नाथ मंदिर कॉर्पस फंड के नाम से 397 करोड़ रुपये भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के खाते में डाल रहे हैं।
बता दें पुरी के सदियों पुराने इस मंदिर के 545 करोड़ रुपये येस बैंक में जमा हैं।  रिजर्व बैंक ने येस बैंक पर पाबंदियां लगाई थी जिससे स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर के भी पैसे फंस गए थे।

येस बैंक के राज्य प्रमुख व वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयदेव दास ने बताया है कि उन्होंने जगन्नाथ मंदिर कॉर्पस फंड को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के खाते में ट्रांसफर कर दिया है।  यह रकम 397 करोड़ रुपये की है. हालांकि अभी जगन्नाथ भगवान के 148 करोड़ रुपये येस बैंक के पास बाकी बचे हैं। येस बैंक ने बुधवार को कहा कि उसका कामकाज पहले की तरह शुरू हो गया है और ग्राहकों के लिए उसकी सभी सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं।  येस बैंक ने ट्विटर पर लिखा है, “हमारी बैंक सेवाएं फिर से परिचालन में आ गई हैं. आप हमारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. सहयोग और धैर्य के लिये धन्यवाद.”

error: Content is protected !!