November 24, 2024

यहां जब्त किये गए शासन की मुहर लगे डेढ़ लाख बारदाने, गोदाम भी सील

कोरबा।  छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मंगलवार की देर शाम प्रशासन की टीम ने निजी व्यवसायी के गोदाम से शासन की मुहर लगे डेढ़ लाख बारदाने (बोरा) जब्त किए हैं।  यह बारदाने धान खरीदी केंद्र और नान गोदाम को शासन की ओर से दिए जाते हैं।  जिनमें किसानों से खरीदे गए धान के साथ ही उचित मूल्य की दुकानों को शासकीय चावल का परिवहन किया जाता है।  जिले में लंबे समय से बारदानों की अवैध रूप से अफरातफरी जारी है।  इन्हीं सूचनाओं के मद्देनजर राजस्व और खाद्य विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई कर बड़ी तादाद में बारदानों को जब्त कर गोदामों को सील कर दिया है। 


मंगलवार को तहसीलदार और जिला खाद्य अधिकारी ने संयुक्त रूप से रामबाबू साहू की रेलवे स्टेशन रोड सीतामणी और इमलीडुग्गू के बंसोड़ मोहल्ले में स्थित बारदाना गोदाम में छापेमार कार्रवाई की. गोदाम में डेढ़ लाख से ज्यादा बारदाना मिला है. तहसीलदर और जिला खाद्य अधिकारी के निर्देश पर दोनों गोदामों को सील कर बारदाने को जब्त किया गया है. शुरुआती जांच में पाया गया है कि ज्यादातर बारदानों पर शासन की मुहर लगी हुई है. जिसका मतलब यह हुआ कि शासकीय बारदाने की व्यापक स्तर पर तस्करी की जा रही थी। 


बारदाने को जब्त करने के बाद प्रशासन की संयुक्त टीम ने गोदामों को सील कर दिया है, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई पूरी की जा रही है.  


बता दें कि राज्य सरकार ने 1 दिसंबर से धान खरीदी का एलान किया है. जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. राज्य सरकार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसानों से ज्यादा से ज्यादा धान खरीदा जाए. 

error: Content is protected !!