..और अब 50 फीट गहरे कुएं में गिरा हाथी, बचाव अभियान जारी
चेन्नई। तामिलनाडु के धर्मपुरी पंचपल्ली एलकुंडुर गांव में गुरुवार की सुबह एक हाथी 50 फीट गहरे कुएं में गिर गया. ग्रामीणों ने कुएं के पास से गुजरते समय हाथी की आवाज सुनी और तत्काल वन विभाग को सूचना दी.
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है हाथी भोजन की तलाश करते हुए रात को कुएं में गिर गया होगा. हाथी 12 साल का है. यह एक मादा हाथी है.
उन्होंने बताया वर्तमान में कुएं में पानी नहीं है. हाथी 50 फीट की गहराई पर है. वन अधिकारी कुएं के पास ढलान वाला रास्ता बनाकर हाथी को बचाने में लगे हुए हैं.