निर्भया के दोषियों की फांसी पर प्रधानमंत्री मोदी बोले- न्याय की जीत हुई
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले में दोषियों की फांसी पर ट्वीट किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि न्याय की जीत हुई है. पीएम ने कहा, ‘निर्भया मामले के दोषियों को फांसी दिए जाने पर कहा, न्याय की जीत हुई.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित करना सबसे अधिक महत्वपूर्ण है .’प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में कहा कि ‘हमारी नारी शक्ति हर क्षेत्र में आगे बढ़ी है और हमें ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है जहां ध्यान महिला सशक्तीकरण, समानता और अवसर प्रदान करने पर हो.’
वहीं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने निर्भया सामूहिक बलात्कार मामले के चारों दोषियों को फांसी दिए जाने पर कहा कि इससे अपराधियों को सख्त संदेश जाएगा कि वे कानून से भाग नहीं सकते. ईरानी ने संसद भवन परिसर में कहा,’मैंने इतने सालों में निर्भया की मां का संघर्ष देखा है. हालांकि न्याय पाने में समय लगा लेकिन आखिरकार न्याय हुआ. यह लोगों को भी संदेश है कि वे आप कानून से भाग सकते हैं लेकिन आप हमेशा के लिए इससे बच नहीं सकते. मुझे खुशी है कि न्याय हुआ.’
ईरानी ने कहा, ‘मैं आज के दिन दिल की गहराइयों से स्वागत करती हूं कि आखिरकार निर्भया को न्याय मिला. दोषियों को फांसी हर अपराधी को यह संदेश है कि एक न एक दिन कानून आपको पकड़ लेगा.’