April 12, 2025

सपना चौधरी के नए गाने ‘Nalka’ ने मचाई धूम, 20 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा हॉट डांस Video

Sapna-Choudhary-New-Song

नई दिल्ली। हरयाणवी डांसर सपना चौधरी एक बार फिर अपने रोमांचक अंदाज से अपने फैंस का मनोरंजन करने को लौट आई हैं. हाल ही में मां बनी सपना अब अपने काम पर लौटती नजर आ रही हैं और ऐसे में वो अपने नए गाने और म्यूजिक वीडियोज की सौगात लेकर अपने फैंस के सामने हाजिर हैं. हाल ही में उनका नया गाना ‘नलका’ रिलीज कुया गया जिसमें सपना अपने देसी स्टाइल में डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

सपना इस गाने में एक्टर मोहित जंगरा के साथ नजर आ रही हैं. इसी एक साथ हरयाणवी गायक रुचिका जांगिड और वीनू गौर भी इसमें नजर आ रहे हैं. इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 20 लाख से भी ज्यादा दर्शक देख चुके हैं और इसे काफी बढ़िया रिस्पोंस मिलता दिखाई दे रहा है.

https://www.youtube.com/watch?v=27Z-Tter-ps&feature=emb_title

गाने में सपना की अपने प्रेमी से पानी को लेकर बहस होती नजर आ रही है. इसी के साथ गाने में सनी देओल की फिल्म ‘गदर’ के हैंडपंप उखाड़ने के सीन को भी मजेदार अंदाज में रीक्रिएट किया गया है. इंटरनेट पर ये गाना काफी धूम मचाता नजर आ रही है और काफी लोग इसे देख भी रहे हैं.  

error: Content is protected !!