January 7, 2025

OMG : आंगनवाड़ी केंद्र में बांटे गए दूध के पैकेट में मिला मरा मेंढक

frog

अमरावती।  आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के रायदुर्ग मंडल के रायमपल्ली में आंगनवाड़ी केंद्र में वितरित किए गए विजया वज्र दूध के पैकेट में एक मरा हुआ मेंढक मिला. चार दिन पहले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुजाता ने गर्भवती महिलाओं को दूध बांटा किया था. इंद्रजा दूध के पैकेट घर ले गए और हर दिन एक पैकेट इस्तेमाल किया. 

आज सुबह जब दूध का पैकेट खोला तो, उसमें से मरा हुआ मेंढक निकला. इंद्रजा ने इसकी शिकायत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुजाता से की. इसके बाद सुजाता इस मामले में उच्च अधिकारियों को अवगत कराएगी. 

error: Content is protected !!