आग लगने से रिटायर्ड ब्रिगेडियर और उनकी पत्नी की मौत, पुलिस ने जताई दम घुटने की आशंका
नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक घर में शॉर्ट सर्किट से मकान में आग लग गई. आग से घर में धुंआ भर गया और दम घुटने के कारण रिटायर्ड ब्रिगेडियर और उनकी पत्नी की मौत हो गई. आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. दोनों बुजुर्ग घर में बेहोश अवस्था में मिले. इलाज के लिए उन्हें कैलाश अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रिटायर्ड ब्रिगेडियर का बेटा आर्मी में कर्नल
ये घटना सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 29 की है. मकान नंबर 52 में रिटायर्ड बिग्रेडियर आरपी सिंह (84) अपनी पत्नी मालती सिंह (78) के साथ रहते थे. शुक्रवार रात करीब साढ़े 8 बजे में उनके मकान में आग लग गई. मकान से धुंआ उठता देख पड़ोसियों और अन्य लोगों ने इसकी सूचना पुलिस, फायर ब्रिगेड को दी. स्थानीय लोगों ने ही बुजुर्ग दंपति को घर से निकालकर अस्पताल भिजवाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. रिटायर्ड ब्रिगेडियर के बेटे रवि भी सेना में कर्नल हैं और वो सेक्टर 34 में अपने परिवार के साथ रहते हैं.
पुलिस ने दम घुटने के कारण दोनों की मौत की आशंका जताई है. सेक्टर 20 के थाना प्रभारी आरके सिंह ने कहा कि बिग्रेडियर और उनकी पत्नी के शव पर जलने का कोई निशान नहीं मिला है. प्रथम दृष्टया जांच में लग रहा है कि आग घर में हुए शार्ट सर्किट के कारण लगी है. हालांकि पुलिस कई एंगल से केस की जांच कर रही है.