April 1, 2025

कबीरधाम : सड़क हादसे में सरपंच की मौत, एक की हालत गंभीर(संशोधित) 

dadhi

कवर्धा।  छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. सड़क हादसा देर रात को हुआ। मृतक बेमेतरा के एक ग्राम पंचायत सरपंच का रिश्तेदार बताया जा रहा है।  

दुर्घटना कवर्धा सिटी कोतवाली अंतर्गत एसपी कार्यालय के पास की है. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. भाई जितेंद्र की हालत नाजुक है।  घायल को इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया है। 

मृतक बेमेतरा के एक ग्राम पंचायत सरपंच का रिश्तेदार बताया जा रहा है. आशुतोष कवर्धा में माता-पिता से मिलने आया था।  इसी दौरान भाई के साथ वो किसी काम से सरोधा जलाशय की ओर गया हुआ था. लेकिन यहां हुए सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। 

सिटी कोतवाली टीआई मुकेश यादव ने बताया कि मंगलवार रात लगभग 1:30 बजे एसपी कार्यालय से 200 मीटर दूर सड़क हादसा हुआ।  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे दो युवकों को बाहर निकला।  परिजनों को सूचित कर जानकारी दी गई. पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी हुई है।  

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
News Hub