January 16, 2025

BSF कैंप का विरोध : आदिवासियों के समर्थन में जनपद अध्यक्ष, 7 सदस्य सहित 18 सरपंचों ने दिया इस्तीफा

kanker_1608

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में चल रहे BSF कैंप के विरोध ने बड़ा रूप ले लिया है। आदिवासियों के समर्थन में शनिवार को जनपद पंचायत अध्यक्ष, 7 जनपद सदस्य सहित 18 पंचायतों के सरपंचों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया। जिला प्रशासन को इस्तीफा मिलने के बाद से हड़कंप की स्थिति है। वहीं कोयलीबेड़ा क्षेत्र के 85 सरपंच सहित 120 जन प्रतिनिधि अभी इस्तीफा देने की तैयारी में हैं। वहीं SDOP मयंक तिवारी ने कहा है कि प्रतापपुर कोयलीबेड़ा मार्ग पर 82 बम बरामद होने और सुपरवाइजर की हत्या के बाद सिर्फ 14 माह के लिए कैंप खोला गया है। सड़क और पुल बनते ही कैंप हटा लिया जाएगा।  

कोयलीबेड़ा ब्लॉक के करकाघाट और तुमराघाट में खुले BSF कैंप को हटाने के लिए सर्व आदिवासी समाज पिछले 4 दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहा है। इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। इसके बावजूद अब तक कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया। ना ही प्रशासन की ओर से कोई पहल की गई। इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने SDM राजस्व को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया।

जन प्रतिनिधियों का कहना है कि BSF का कैंप आदिवासी धर्म स्थल पर लगाया गया है। यह पांचवीं अनुसूची का भी उल्लंघन है। आदिवासी समाज इसका 17 दिसंबर से विरोध कर रहा है। इसके बाद धरने पर भी बैठ गए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में अब इस्तीफा देने के अलावा को रास्ता नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांग जल्द पूरी नहीं की गई तो क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि भी सामूहिक इस्तीफा देंगे।

error: Content is protected !!