January 13, 2025

तीरथगढ़ जलप्रपात में मिली 5 दिनों से लापता युवती की लाश

maxresdefault

जगदलपुर।  छत्तीसगढ़ के विख्यात पर्यटन स्थल तीरथगढ़ जलप्रपात से पुलिस ने सोमवार को बीते पांच दिनों से लापता एक युवती का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवा दिया है.

दरभा थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि ग्राम तीरथगढ़ खासपारा की रहने वाली हेमबती नाग बीते 24 दिसंबर से लापता हो गई थी. देर शाम तक जब वह घर पहुंची तो परिजनों ने युवती को ढूंढने का बहुत प्रयास किया, लेकिन परिजनों को वह नहीं मिली. परिजनों ने दरभा थाना में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस भी लापता युवती की तलाश में जुट हुई थी.

सोमवार की सुबह करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि तीरथगढ़ जलप्रपात में एक युवती की लाश मिली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लाश की शिनाख्त हेमबती नाग के रूप में हुई. थाना प्रभारी का मानना है कि युवती की मौत जलप्रपात से गिरने की वजह से हुई है. मृतका के सर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें है.  

error: Content is protected !!