December 24, 2024

उपलब्धि : रायपुर रेल मंडल ने तोड़ा लोडिंग का रिकॉर्ड

rail

रायपुर।  रायपुर रेल मंडल ने पिछले साल अपने लदान संबंधी प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए 31 दिसंबर 2020 तक 27 मिलियन टन की कुल लोडिंग की उपलब्धि हासिल की है. यह पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में की गई लोडिंग से कहीं ज्यादा है.

इस उपलब्धि का महत्व इस बात से और स्पष्ट हो जाता है कि अप्रैल और मई 2020 में कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान पिछले साल के मुकाबले लदान कम हुआ. लेकिन विपरीत परिस्थितियों में बेहतर संपर्क नीतियों को ग्राहकोउन्मुख बनाते हुए साथ ही ग्राहकों से सीधे संपर्क के जरिए रायपुर मंडल नए अवसर बनाने में सफल रहा. इन नए अवसरों के परिणाम स्वरूप अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर महीने में माल लदान में महत्वपूर्ण वृद्धि प्राप्त करने में सफलता हासिल की.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल में माल लदान के क्षेत्र में अच्छी पहल करते हुए ग्राहकों को रेल की ओर आकर्षित करने में और ज्यादा लदान सफलता हासिल की है. रायपुर रेल मंडल ने अब तक के सबसे ज्यादा औसतन हर दिन 1 हजार 850 वैगनों के लदान की उपलब्धि हासिल की है. जो पिछले साल दिसंबर 2019 में 1 हजार 521 वैगन रही थी. रायपुर रेल मंडल ने कोयला, स्टील प्लांट के लिए रॉ-मटेरियल, पिग आईरन, फिनिश्ड स्टील, आयरन ओर, सीमेंट, फूड ग्रेन फर्टिलाइजर, मिनरल ऑयल, कंटेनर इत्यादि का माल लदान कर 1 हजार 850 वैगनो का औसतन प्रतिदिन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ लक्ष्य हासिल किया है.

सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ खुशी जाहिर की. इस अवसर पर उन्होंने वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक डॉ. प्रकाश चंद्र त्रिपाठी की प्रशंसा की. रेल राजस्व के क्षेत्र में और कारगर उपाय अपनाने की सलाह दी. वित्तीय वर्ष 2020-2021 में 37 मिलियन टन माल लदान का लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने सभी को नए साल की बधाई भी दी.

error: Content is protected !!