December 24, 2024

VIDEO : टहलते-टहलते लोगों की बीच जा पहुंचा तेंदुआ, डरने के बजाय भीड़ ने जानवर को खूब सताया

tenduaa4

कुल्लू। तेंदुए को आमतौर पर खूंखार माना जाता है, क्योंकि वह इंसानों और जानवरों का बड़ी ही चालाकी से शिकार कर सकता है. कई बार तेंदुए जंगल से घूमते-घूमते रिहायशी इलाकों तक जा पहुंचते हैं और वहां अपना आतंक फैलाते हैं. तेंदुए के दशहत की देश के विभिन्न क्षेत्रों से कई खबरें सामने आती ही रहती हैं, लेकिन क्या आपने कभी इंसानों से परेशान होते तेंदुए को देखा है? क्यों है ना ये हैरान करने वाली बात? जी हां, हिमाचल प्रदेश से एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जहां जंगल से टहलते हुए एक तेंदुआ सड़क पर लोगों के बीच पहुंच गया, लेकिन यहां सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि डरकर भागने के बजाय लोगों ने ही इस तेंदुए को परेशान करना शुरु कर दिया. वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी वैभव सिंह (Vaibhav Singh) ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है-हिमाचल में कहीं एक सज्जन तेंदुआ का पशुओं के झुंड द्वारा  उत्पीड़न किया जा रहा है. वीडियो शेयर करने के चंद मिनटों बाद ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने लगा और अब यह तेजी से वायरल हो रहा है. शेयर किए जाने के एक घंटे के भीतर ही साढ़े सात सौ के करीब व्यूज मिल चुके हैं. बताया जा रहा है कि यह घटना कुल्लू जिले के ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के पास की है.

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक तेंदुआ टहलते-टहलते लोगों के पास पहुंचता है. तेंदुए को देख सड़क से गुजर रही गाड़ियां वहां रूक जाती हैं और वहां मौजूद लोग तेंदुए की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद करने लगते हैं. तेंदुए को अपने बीच देख लोगों को किसी तरह का डर नहीं लग रहा है और वो उसके साथ मस्ती करते दिख रहे हैं. 

लोगों की मस्ती देखकर तेंदुआ परेशान सा हो जाता है और वह लोगों के बीच जाता है, जिससे कुछ लोग उससे दूर भाग जाते हैं, जबकि दो व्यक्ति वहीं खड़े रहते हैं, जिनमें से एक पर तेंदुआ चढ़ते हुए दिखता है. इतने पर भी शख्स को किसी तरह का डर नहीं लगता है. बहरहाल, यह वीडियो देखकर तो ऐसा ही लगता है कि खूंखार तेंदुआ इंसानों के बीच आकर उनसे परेशान हो गया है और इस जानवर को सताकर लोगों को काफी आनंद आ रहा है.

error: Content is protected !!