January 10, 2025

तारिक अनवर बोले अमेरिका को मिला ‘सनकी’ राष्ट्रपति से छुटकारा, भारत को कब मिलेगी इस ‘बीमारी’ से निजात

tariq anwar

नई दिल्ली।  कांग्रेस नेता तारीक अनवर ने बिना नाम लिए मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है साथ ही मौजूदा सरकार को ‘बीमारी’ भी बता दिया. इस दौरान उन्होंने अमेरिका में जो बाइडेन की शपथग्रहण के बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका के लोगों ने बाइडन को राष्ट्रपति बनाकर समझदारी का सबूत दिया मालूम नही भारत को कब इस बीमारी से निजात मिलेगी!

कांग्रेस नेता ने कहा, ”अमेरिका के लोगों ने बाइडेन को राष्ट्रपति बनाकर समझदारी का सबूत तो दिया ही है,साथ ही एक सनकीराष्ट्रपति से छुटकारा भी पा लिया है. अमेरिका की जनता को बधाई. मालूम नही भारत को कब इस बीमारी से निजात मिलेगी!”

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन को जीत मिली जिसके बाद कल उन्होंने पद और गोपनियता की शपथ ली. बाइडेन के साथ कमला हैरिस ने भी उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली. शपथग्रहण के बाद बाइडेन ऑफिस पहुंचे और ट्रंप के कई फैसलों को पलट दिया.  

error: Content is protected !!