January 5, 2025

कोरोना वैक्सीन Covishield बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची

serum-institute-fire

पुणे। कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड बनाने वाली देश की प्रमुख वैक्सीन कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पुणे स्थित ऑफिस में आग लग गई. इंस्टीट्यूट के नई बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर आग लगी है. पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. शुरुआती रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस आग की घटना में कोरोना की वैक्सीन को कोई नुकसान नहीं हुआ है. तस्वीरों से पता चलता है कि आग ने काफी विकराल रूप धारण की हुई है. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. 

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने वैक्सीन के बारे में कोई जानकारी नहीं है. आग बुझाने के काम में कम से कम 10 गाड़ियां लगी है. 

error: Content is protected !!