जनता कर्फ्यू का उल्लंघन कर पटाखे फोड़ने वाला युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
बता दें कि देश में बढ़ रहे खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने केन्द्र सरकार द्वारा रविवार को सुबह 7 से रात 9 बजे तक देशभर में जनता कर्फ्यू लगाया गया था। इसके बाद भी लोगों को घर पर ही रहने की अपील की गई थी, ताकि जानलेवा वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।
ऐसे में आरोपी युवक हेमंत साहू ने न केवल जनता कर्फ्यू के आदेश का उल्लंघन किया, बल्कि घर से बाहर निकलकर अपने साथ-साथ लोगों के भी जीवन को खतरे में डालने का प्रयास किया। ऐसे में आरोपी युवक के कृत्य की हर ओर निंदा हो रही है. यह बताना भी जरूरी होगा कि नगर में कई लोग केन्द्र और राज्य सरकार की अपील को दरकिनार कर सड़कों पर घूमत नजर आ रहे हैं। ऐसे लोग जीवन के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं. इस कार्रवाई से शायद ऐसे लोगों में भय पैदा हो।