November 29, 2024

कोंडागांव : बड़े राजपुर में मोहल्ला क्लास के 22 बच्चे कोरोना संक्रमित….

कोंडगांव । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले कोंडागांव में कोरोना का कहर एक बार फिर सामने आया हैं।  यहाँ के 20 से ज्यादा स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि सभी कोरोना संक्रमित बच्चे मोहल्ला क्लास में पढ़ने वाले मिले हैं। इसकी जानकारी लगते ही शिक्षा विभाग के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप हैं। 


मिली जानकारी के अनुसार कोंडगांव के बड़े राजपुर विकासखंड में एक साथ 22 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के संक्रमित होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है। बच्चों के संक्रमित होने की पुष्टि जिला स्वास्थ्य विभाग ने की है।

CMHO के मुताबिक मोहल्ला क्लास में पढ़ने वाले एक बच्चे की तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उसकी कोरोना जांच की गयी, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। एक बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद साथ पढ़ने वाले सभी बच्चों की टेस्ट करायी गयी, जिसमें 22 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसकी जानकारी लगते हैं सूबे का स्कूल शिक्षा विभाग भी चौकन्ना हो गया हैं। 

error: Content is protected !!