December 26, 2024

किसान आंदोलन : पहली बार संयुक्त राष्ट्र का बयान, कहा- किसानों के खिलाफ संयम बरतें भारतीय अधिकारी

farmer

जिनेवा/नई दिल्ली।  किसान आंदोलन (Kisan Andolan) को 70 दिन से अधिक हो गये हैं. कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं. आज किसान 12 बजे से चक्का जाम कर रहे हैं. पूरे देश में किसान चक्का जाम करेंगे. आंदोलन की पूरी दुनिया में चर्चा है. कई बड़ी हस्तियाँ आंदोलन को लेकर चर्चा कर रही हैं. इस बीच अब संयुक्त राष्ट्र ने पहली बार किसान आंदोलन को लेकर बयान दिया है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि किसानों के खिलाफ भारतीय अधिकारी अधिकतम नरमी बरतें. सभी के मानवाधिकारों के सम्मान में ‘न्यायसंगत समाधान’ तलाशना जरूरी है. 

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय (ओएचसीएचआर) ने ट्वीट कर कहा कि शांतिपूर्ण एकत्र होने एवं अभिव्यक्ति के अधिकारों की ‘‘ऑनलाइन एवं ऑफलाइन ’’ हिफाजत की जानी चाहिए.ओएचसीएचआर ने ट्वीट किया, ”भारत: हम प्राधिकारों एवं प्रदर्शनकारियों से किसान आंदोलन के प्रति अधिकतम संयम बरतने का आह्वान करते हैं.” 

शांतिपूर्ण एकत्र होने एवं अभिव्यक्ति के अधिकार की दोनों, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन, ही तरह से हिफाजत की जानी चाहिए. यह जरूरी है कि सभी के मानवाधिकारों की रक्षा करते हुए न्यायसंगत समाधान तलाशा जाए. 

बता दें कि कृषि कानून के खिलाफ देशभर में आज किसानों द्वारा चक्का जाम किया जाएगा. हालांकि कुछ राज्यों में किसान चक्का जाम नहीं करेंगे. आज किसान संगठनों द्वारा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक देशभर में चक्का जाम करने को लेकर ऐलान किया है. 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा देखने को मिली थी, इसे लेकर आज पुलिस सतर्क है.

error: Content is protected !!