December 24, 2024

VIDEO : ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता : नागपुर और रेलवे बिलासपुर की टीम दूसरे दौर में पहुंची

Untitled

बेमेतरा। सिटी स्पोर्ट्स सोसाइटी द्वारा आयोजित ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2021 में आज का पहला मैच रियाज  क्रिकेट एकेडमी रायपुर विरुद्ध वी टी सी ए नागपुर के मध्य खेला गया जिसमें रियाद अकाडमी रायपुर ने टॉस जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया रियाज एकेडमी की ओर से शहबान  में 30 रन आलोक ने 20 रन आयुष पांडे ने 20 रन नाबाद तथा ऋषि ने 19 रनों का योगदान दिया इस तरह निर्धारित 20 ओवरों में रियाज अकाडमी रायपुर ने 131 रन बनाए वी डी सी ए नागपुर से अनिकेत ने 4 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट हरिओम ने 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट कुशाल ने 4 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागपुर की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही

प्रारंभिक बल्लेबाज जल्दी अपना विकेट गंवा दिए मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने अपनी पारी को संभाला तथा कुशाल ने नाबाद 53 रनों की पारी खेत और गौतम ने नाबाद 27 रन बनाए और यह मैच 5 विकेट से जीत लिया। रियाज अकाडमी रायपुर की ओर से प्रिंस सिंह ने 4 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट रहमान ने 2 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिया इस मैच के मैन आफ द मैच कौशल रहे।  जिन्होंने नाबाद 53 रन बनाए तथा एक विकेट लिया। 

आज का दूसरा मैच रेलवे बिलासपुर विरुद्ध सी जी आइ ओ सी रायपुर के मध्य खेला गया जिसमें रेलवे बिलासपुर ने टॉस जीता  तथा पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।  बिलासपुर की ओर से रोहित ध्रुव ने 83 रन परिवेश ने 15 रन का योगदान दिया तथा निर्धारित 20 और 148 रन बनाएं सी जी आइ ओ सी रायपुर की ओर से दिलीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर पांच विकेट लिए।  शशांक तिवारी ने 4 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया। 

नमन ने 4 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायपुर की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और निरंतर विकेट गिरते गए तथा 124 रन पर ऑल आउट हो गई।  इस तरह रेलवे बिलासपुर नया मैच 24 रनों से जीत लिया।  रायपुर की ओर से यशवंत ने 43 रन नमन ने 13 रन अभी दुबे ने 16 रनों का योगदान दिया।  बिलासपुर की ओर से अतुल शर्मा ने 4 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट परिवेश ने 4 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट समीर ने 2.3 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिया। 

इस मैच के मैन आफ द मैच रोहित ध्रुव रहे आज के समापन के मुख्य अतिथि निलेश सलूजा सीपी मुंदड़ा जीतू छाबड़ा रहे आज के मैच अंपायर श्रीनिवासन और संतोष राणा थे स्कोरर  सुनील झा तथा कॉमेंटेटर राज कुमार त्रिपाठी मनोज शर्मा सुमन गोस्वामी नवीन ताम्रकार रहे कल का मैच रेलवे बिलासपुर विरुद्ध व्हीडीसीए नागपुर के मध्य तथा दूसरा मैच टर्मिनेटर रायपुर विरुद्ध एमएस अकैडमी रायपुर के मध्य खेला जाएगा। 

error: Content is protected !!