दर्दनाक हादसा : मकान में लगी आग, अंदर सो रहा किसान जलकर हो गया खाक
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक किसान की आग से जलकर मौत हो गई हैं। बीती रात एक मकान में आग लग गई, इसकी चपेट में आकर अंदर सो रहा किसान भी जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। हादसे की सूचना मंगलवार को तहसीलदार और भोपालपट्नम थाने को दी गई है। इसके बाद पुलिस और प्रशासन की ओर से आगे कार्रवाई की जा रही है। लोगों ने परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, बीजापुर के भोपालपटनम ब्लॉक से करीब 12 किमी दूर ग्राम पंचायत बारेगुड़ा निवासी गुरला शंकर (38) पिता कोंडेय किसानी करता था। उसके मकान में सोमवार देर रात आ लग गई। घटना का पता अगले दिन मंगलवार सुबह लोगों को चला। इसके बाद ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी को इसकी जानकारी दी। वह ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे तो मकान जलकर खाक हो चुका था।
अंदर ही शव पड़ा हुआ था। वह भी जलकर बुरी तरह से खाक हो चुका था। आशंका जताई जा रही है कि गहरी नींद में होने के कारण किसान गुरला शंकर को आग का पता नहीं चला होगा और उसकी चपेट में आकर झुलस कर मरा होगा। हादसे के दौरान मकान में और कोई नहीं था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी ने हादसे पर दुख जताते हुए परिजनों को मुआवजा दिलाने की बात कही है।