December 22, 2024

मस्तूरी : तेज रफ्तार वाहन ने बच्ची को रौंदा, मौके पर मासूम की दर्दनाक मौत

accident

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक अप्रिय हादसे की खबर आ रही हैं। जिले के मस्तूरी इलाके में सुबह सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।  तेज रफ्तार वाहन ने मासूम बच्ची को रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। मौत से भड़के लोगों ने काफी देर तक सड़क पर हंगामा किया। 

जानकारी के मुताबिक़ हादसा लावर मोड़ के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बच्ची आज सुबह किसी काम के लिए स्कूल जाने निकली थी। हालांकि स्कूलों में कोरोना के चलते अध्यापन काम बंद हैं। बावजूद इसके कई कामों के लिए बच्चों का स्कूल तक पहुंचने का क्रम शुरू हो गया हैं। 

जैसे ही बच्ची सड़क पर पहुंची एक तेज रफ्तार वाहन ने मासूम को अपनी चपेट ले लिया। वाहन के पहिए के नीचे आने से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने उपचार के लिए उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया । जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित किया। इसके बाद इलाके में कुछ देर के लिए लोगों के विरोध स्वरुप सड़क बाधित किया। 

error: Content is protected !!