December 22, 2024

GPM में CM बघेल ने कहा – हमारी योजना से किसानों को लाभ मिला है, बोनस की आखिरी किस्त 31 मार्च को

gaurella_16

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को धान खरीदी के बहाने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, हम किसानों को बोनस दे रहे हैं। भारत सरकार कह रही है बोनस दोगे तो FCI में नहीं जमा करेंगे। CM ने कहा, हम उन्हें मनाने का प्रयास कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि वह मान जाएंगे। कहा, अभी जैसे दिल्ली घेर कर बैठे हैं सिंघु बार्डर पर, वैसे करने लगेंगे, लेकिन हमारी कोशिश होगी वैसा यहां न करें।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में हुए अरपा महोत्सव के समापन समारोह में पहुंचे CM बघेल ने कहा, ओडिशा में काली योजना आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में रायसीना योजना चल रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 500 रुपए दे रही है। उनकी योजना बोनस नहीं है, हमारी योजना बोनस कैसे हो गई। केंद्रीय खाद्य मंत्री से बात हुई है। 15 तारीख को फिर बुलाया है। नहीं माने तो प्रधानमंत्री के पास जाएंगे। वे भी नहीं माने तो जनता के बीच आएंगे।

CM ने कहा, खेती में लोगों का रुझान बढ़ रहा है। इतना धान कभी छत्तीसगढ़ में नहीं बेचा गया। हमारी योजना से किसान को लाभ मिला है। खेती लाभकारी हो गई है। उन्होंने कहा, राजीव गांधी किसान योजना लागू की। इसकी तीन किस्त दे चुके हैं। कोरोना के चलते लॉकडाउन हुआ। काम-धंधे, रोजगार बंद हो गए। इसके कारण रुपए आना बंद हुए तो बोनस किस्त में देना पड़ा। चौथी और अंतिम किस्त 31 मार्च से पहले सब किसानों के खाते में पहुंच जाएगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इससे पहले 20.63 करोड़ के विकास कार्य जनता को समर्पित किए। साथ ही प्रेस क्लब भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने आदिवासी नेता भवन सिंह पोर्ते की आदमकद प्रतिमाएं महाविद्यालय और स्कूल में स्थापित करने की घोषणा की। साथ ही कहा कि जो काम साल 2000 में हो जाना चाहिए था, वह 2020 में हुआ। हमारे शासनकाल का पहला जिला है। विकास की रफ्तार पर जिला चल चुका है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!