April 6, 2025

छत्तीसगढ़ में कोरोना : 263 नए मरीज मिले, इलाज के दौरान 2 की मौत

coro-covi

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार को 263 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 75 रायपुर जिले से हैं। वहीँ सूबे में आज इलाज के दौरान कुल 2 कोरोना मौतें हुई हैं। 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 57, राजनांदगांव 14, बालोद 1, बेमेतरा 2, कबीरधाम 2, रायपुर 75, धमतरी 4, बलौदाबाजार 9, महासमुंद 8, गरियाबंद 13, बिलासपुर 13, रायगढ़ 9, कोरबा 8, जांजगीर-चांपा 4, मुंगेली 0, जीपीएम 1, सरगुजा 11, कोरिया 12, सूरजपुर 3, बलरामपुर 3, जशपुर 7, बस्तर 4, कोंडागांव 2, दंतेवाड़ा 0, सुकमा 0, कांकेर 1, नारायणपुर 0, बीजापुर 0  कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
News Hub