BMW मोटर्राड ने भारतीय बाजार में पेश की आर18 क्लासिक, कीमत 24 लाख से शुरू
नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू के दोपहिया वाहन बीएमडब्ल्यू मोटर्राड ने मंगलवार को कहा कि उसने भारत में नई क्रूजर बाइक आर18 क्लासिक लॉन्च की है, जिसकी कीमत 24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
कम्पनी ने एक बयान में कहा कि 1,802 सीसी वाली आर18 क्लासिक को मंगलवार से बीएमडब्ल्यू मोटर्राड डीलर नेटवर्क के माध्यम से लिया जा सकता है.
बीएमडब्ल्यू ग्रुप भारत के अध्यक्ष विक्रम पाहा ने कहा कि बीएमडब्ल्यू मोटर्राड ने बीएमडब्ल्यू आर18 के साथ क्रूजर सेगमेंट में एक धमाकेदार एंट्री की.
आर 18 क्लासिक में एक बड़ी विंडस्क्रीन, यात्री सीट, काठी बैग, एलईडी अतिरिक्त हेडलाइट्स, 16 इंच का फ्रंट व्हील है और यह तीन मानक राइडिंग मोड रेन, रोल्स और रॉक के साथ भी आता है.
अन्य सुविधाओं में ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, हिल-स्टार्ट कंट्रोल, कीलेस राइड सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं.