December 23, 2024

उपुल थरंगा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से किया संन्यास का एलान

upal

नई दिल्ली।  श्रीलंका के बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाजी उपुल थरंगा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. थरंगा ना सिर्फ श्रीलंका के बल्कि विश्व के भी शानदार खिलाड़ियों में से एक रहे.

36 वर्षीय उपुल थरंगा ने सोशल ट्वीट कर अपने संन्यास का एलान किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ”मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है.”

उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ एक फोटो भी अपलोड़ की जिस पर लिखा था, ”सभी अच्छी चीजें अच्छे से समाप्त होनी चाहिए. मेरा मानना है कि यह मेरे लिए इस खेल को 15 वर्ष देने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कहने के सही समय है.”

थरंगा ने श्रीलंका के लिए 31 टेस्ट, 235 वनडे और 26 टी-20 आई मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 31 टेस्ट मैचों में लगभग 32 की औसत के साथ 1754 रन देखने को मिले, जबकि 235 एकदिवसीय में उन्होंने 33.74 की औसत के साथ 6951 रन बनाए. 26 टी-20 आई मैचों में उनके बल्ले से 123.33 के स्ट्राइक रेट के साथ 407 रन देखने को मिले.

error: Content is protected !!