December 23, 2024

खेसारी लाल यादव का गाना ‘होली में चोली के खोली’ रिलीज, मिले लाखों व्यूज…यहां देखें Video

KHESARI

पटना। एक बार फिर से होली का नया गाना लेकर आए हैं. वैसे तो जब से फरवरी आई है जब से आए दिन कोई ना कोई नया गाना लेकर खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Superstar Khesari Lal Yadav) आ रहे हैं. 

ऐसे में अब खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Superstar Khesari Lal Yadav एक बार फिर से होली के गाने को नया रुप दिया है. खेसारी लाल के इस नए होली सॉन्ग (Khesari Lal Holi Songs) का नाम ‘होली में चोली के खोली (Holi Mein Choli Ke Kholi)’ है. 

भोजपुरी सुपरस्टार (Bhojpuri Superstar) खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का होली गाना लोगों को बेहद पसंद आ रहा है और महज कुछ घंटो के अंदर ही इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं और ये Youtube पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे खुब सुन रहे हैं. 

गाने में खेसारी लाल यादव ने न सिर्फ अपनी आवाज दी है, बल्कि खुद लटके-झटके भी लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने को भी श्याम देहाती (Shyam Dehati) और आजाद सिंह (Azad Singh) ने लिखा है, वहीं संगीत छोटू रावत ने दिया है.

error: Content is protected !!