December 22, 2024

25 पैसे प्रति किमी चलने वाली बाइक : रायपुर के अर्पित और कार्तिक ने पुरानी बाइक को कन्वर्ट कर किया कमाल

RPR

रायपुर।  छत्तीसगढ़ ही नहीं पुरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. गाड़ी चलाना अब मध्यम और गरीब लोगों की पहुंच से बाहर होता दिख रहा है।  ऐसे में पुरानी पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट करके अर्पित और कार्तिक ने कमाल कर दिखाया है. इस बाइक को एक बार चार्ज करने के बाद यह बाइक करीब 80 से 100 किलोमीटर तक चलेगी। 

सूबे की राजधानी रायपुर के युवाओं के स्टार्टअप एयर की मोटर्स का सलेक्शन, गुजरात टेक्निकल यूनिवर्सिटी के इनोवेशन एंटरप्रिनर्शिप एंड वेंचर डेवलपमेंट प्रोग्राम में हुआ है. यूनिवर्सिटी ने स्टार्टअप को दो लाख रुपए का ग्रांट दिया है. गुजरात के डिजाइन इनक्यूबेशन सेंटर ने इसी स्टार्टअप को 10 लाख की फंडिंग के लिए भी सलेक्ट किया है. इसके तहत स्टार्टअप को लाइफ सपोर्ट इंडस्ट्रियल कनेक्शन और एक्सपर्ट गाइडेंस भी दिया जाएगा.

ये स्टार्टअप पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट करने के साथ नई इलेक्ट्रॉनिक बाइक डेवलप करने की दिशा में काम कर रहा है. साथ ही ट्रैक्टर, ऑटो और अन्य गाड़ियों के लिए भी इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट बनाने पर रिसर्च कर रहा है. टीम के अर्पित चौहान और कार्तिक आत्रेय ने बताया कि प्रोग्राम के लिए देशभर से 2 हजार 256 आवेदन आए थे. जिसमें से 22 लोगों का सलेक्शन हुआ है.

अर्पित ने बताया कि बाइक कन्वर्जन कीट बनाने में 6 साल लग गए. आर्पित और कार्तिक ने बेंगलूर के एसीएस कॉलेज आफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की सेकंड ईयर से ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया था. बाइक पूरी तरह से रेडी करने में इनको 2 साल लगे. उन्होंने बताया कि बाइक के 4 मॉडल बनाए थे. जिसे 2 हजार किलोमीटर तक टेस्ट किया गया.

अर्पित और कार्तिक ने बताया कि जरूरत के मुताबिक बाइक में 10 से ज्यादा बार बदलाव किया गया. जिसका रिजल्ट बेस्ट आया उस पर काम शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि अब वे गियरलेस गाड़ियां भी बना रहे हैं. एक सामान्य बाइक को 15 से 20 हजार रुपए में इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट कर सकते हैं. जो नई बाइक बना रहे हैं वह मोबाइल ऐप से भी कनेक्ट रहेगी.

इस इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर ये करीब 80 से 100 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. इसे 300 किलोमीटर कैसे चलाया जाए इस पर रिसर्च चल रहा है. अर्पित चौहान ने बताया कि 90 मिनट चार्जिंग करने पर 20 रुपए का खर्च आता है. इस बाइक में एक 48 वॉट की बैटरी फुल चार्ज हो जाती है. इस तरह से देखा जाए तो यह बाइक 25 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से चलेगी. इस बाइक को 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से भी चलाया जा सकता है. बाइक में लिथियम आयन बैटरी यूज कर इसका माइलेज 300 किलोमीटर तक करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!