December 23, 2024

बघेल का बजट: किसानों के लिए 5703 करोड़ का प्रावधान; 2200 नयी भर्ती का ऐलान, 11 नई तहसील व 5 अनुविभाग बनेगें..और भी बहुत कुछ…

baghel-top

रायपुर ।  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राज्य का आम बजट पेश किया। करीब 70 मिनट के बजट भाषण में मुख्यमंत्री बघेल ने हर आमोखास को छुने की कोशिश की। 2200 होमगार्ड के नये पद स्वीकृत किये गये, तो वहीं 11 नई तहसीलें और 5 नये अनुविभाग की भी घोषणा की गयी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान 7 नये कालेज व 3 गर्ल्स कॉलेज के साथ-साथ 14 कालेजों में स्नातक व 15 कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने की भी घोषणा की। प्रदेश में 12 नये रेलवे ओवरब्रिज, 151 पुल और 565 नयी सड़कों के निर्माण की भी घोषणा की। वहीँ किसानों के लिए 5703 करोड़ का प्रावधान राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत किया गया हैं। 

बस्तर टाइगर्स

बस्तर संभाग के सभी जिलों में बस्तर टाइगर्स नाम से विशेष पुलिस बल का गठन

सी-मार्ट स्टोर

छत्तीसगढ़ी कला, शिल्प, वनोपज, कृषि और दूसरे सभी प्रकार के उत्पादों और व्यंजनों को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने के लिए सी-मार्ट स्टोर की स्थापना

रूरल इंडस्ट्रियल पार्क

शहरों में पौनी पसारी योजना के समान ग्रामीण क्षेत्रों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापन

मछली पालन

मत्स्य पालन को कृषि के समान दर्जा दिया जाएगा

व्यावसायिक कौशल

परंपरागत ग्रामीण व्यावसायिक कौशल को पुनर्जीवित करने 4 नए विकास बोर्डों का गठन- तेलघानी, चर्म शिल्पकार, लौह शिल्पकार और रजककार विकास बोर्ड

भूमिहीन श्रमिकों के लिए

ग्रामीण कृषि भूमिहीन श्रमिकों के लिए नवीन न्याय योजना प्रारंभ की जाएगी

तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए

तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के लिए शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना

पत्रकारों के लिए

पत्रकारों को दुर्घटना जन्य आकस्मिक मृत्यु पुर परिवार को 5 लाख की सहायता

कौशल्या मातृत्व योजना

दूसरी संताल बालिका के जन्म पर कौशल्या मातृत्व योजना के अंतर्गत महिलाओं को 5 हजार की एकमुश्त सहायता

मुख्यमंत्री धरसा विकास योजना

किसानों को खेतों तक आवागमन सुविधा के लिए मुख्यमंत्री धरसा विकास योजना

छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक परिक्षेत्र

नवा रायपुर में भारत भवन, भोपाल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक परिक्षेत्र की स्थापना

श्रीराम वनगमन पर्यटन परिसर

श्रीराम वनगमन पर्यटन परिसर के लिए 30 करोड़ का प्रावधान

अंग्रेजी स्कूल

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना के अंतर्गत 119 नए अंग्रेजी स्कूल

बोर्डिंग स्कूल की स्थापना

नवा रायपुर में राष्ट्रीय स्तर के बोर्डिंग स्कूल की स्थापना

पढ़ना लिखना अभियान योजना

पढ़ना लिखना अभियान योजना के लिए 5 करोड़ 85 लाख का प्रावधान

3 कन्या छात्रावास

7 नवीन महाविद्यालय, 3 कन्या छात्रावास की स्थापना

पीजी पाठ्यक्रम के लिए

14 महाविद्यालयों में स्नातक, 15 महाविद्यालयों में पीजी पाठ्यक्रम प्रारंभ

कन्या छात्रावास

9 बालक, 9 नवीन कन्या छात्रावास की स्थापना

कॉलेज भवन

6 नए महाविद्यालय भवन का निर्माण

आईटीआई

2 नए आईटीआई की स्थापना

सड़कों का निर्माण

12 नए रेलवे ओवरब्रिज, 151 नए पुल, 585 सड़कों के निर्माण के लिए 504 करोड़ का प्रावधान

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास पर ध्यान

नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में 104 सड़क, 116 पुल निर्माण के लिए 12 करोड़ का प्रावधान

नई सिंचाई योजना

नई सिंचाई योजनाओं के लिए 300 करोड़ का प्रावधान

जलप्रदाय योजना

नगरीय क्षेत्रों में नई जलप्रदाय योजनाओं के लिए 45 करोड़ का प्रावधान

ज्वेलरी पार्क की स्थापना

पंडरी, रायपुर में 350 करोड़ की लागत से जेम्स और ज्वेलरी पार्क की स्थापना

विद्युत लाइन का विस्तार

नदियों के किनारे खेतों को सिंचाई की सुविधा के लिए विद्युत लाइन के विस्तार के लिए प्रावधान

बायो इथेनाल प्रदर्शनी

ग्राम सोढ़ी, जिला बेमेतरा में बायो इथेनाल प्रदर्शनी स्थल संयंत्र की स्थापना

11 नई तहसील

11 नई तहसील, 5 नए अनुविभागों की स्थापना

महिला होमगार्ड की भर्ती

कन्या छात्रावास, आश्रमों में महिला होमगार्ड के 2200 नए पदों का सृजन

मेडिल कॉलेज

चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिल कॉलेज दुर्ग का शासकीयकरण

किसान न्याय योजना

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए 5703 करोड़ का प्रावधान

error: Content is protected !!