December 23, 2024

नारायणपुर : IED ब्लास्ट में ITBP का एक जवान शहीद

blast

फ़ाइल फोटो

नारायणपुर।  छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक जवान के शहादत की खबर निकल कर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है की नक्सलियों ने जिले के कोहकमेटा मार्ग में पर आईईडी प्लांट कर रखा था, IED ब्लास्ट में ITBP के जवान मंगेश हरिदास रामटेके शहीद हो गए है।

एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर ने घटना की पुष्टि की हैं। शहीद जवान महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले थे। खबर अपडेट जारी हैं….

error: Content is protected !!