बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. बीजापुर में कंपनी नंबर-1 के सेक्शन कमांडर के साथ 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पित 4 नक्सलियों पर 14 लाख रुपये का इनाम घोषित है. आत्मसमर्पित नक्सलियों का नाम पांडु, मंगू पोटाम, लोकेश हमला, आयतु कोडेम और आयतु हपका है।
नक्सलियों ने CRPF के डीआईजी कोमल सिंह और SP कमलोचन कश्यप के सामने हथियार डाला है. नक्सलियों ने जीवनशैली से परेशान होकर और सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर मुख्य घारा में लौटने का फैसला लिया है।