December 22, 2024

ममता बनर्जी 3 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी, प्रारंभिक जांच में मिलीं गंभीर चोटें

Untitled

कोलकाता।  नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले के बाद उन्हें कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में पाया है कि ममता बनर्जी को कई जगह पर हड्डियों में गंभीर चोट आई है. ममता बनर्जी के बांए घुटने में चोट के साथ पैरों पर खरोंच के निशान भी मिले हैं. ममता बनर्जी के दाएं कंधे ऐर बाहं, कलाई और गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं. साथ ही डॉक्टरों ने बताया कि ममता बनर्जी को सीने में दर्द व सास फूलने की भी शिकायत है.

अस्पताल के डॉक्टर एम. बंदोपाध्याय के मुताबिक ममता बनर्जी को अगले 48 घंटे तक के लिए निगरानी में रखा जाएगा. वहीं दीदी के समर्थक अस्पताल के बाहर उनके ठीक होने व बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर कथित हमले के बाद उन्हें सड़क मार्ग के जरिए रात 9 बजे कोलकाता लाया गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

बता दें कि 10 मार्च को ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से नामांकन दाखिल किया था. हालांकि अब चोट लगने के बाद उनके हालिया सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. बता दें कि पार्टी द्वारा मेनिफेस्टों को भी लॉन्च किया जाना था. लेकिन अब ममता बनर्जी के ठीक होने के बाद ही पार्टी मेनिफेस्टो को लॉन्च किया जाएगा . हालांकि अबतक अगली तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!