December 26, 2024

महाराष्ट्र में फिर टूटा रिकॉर्ड, इस साल पहली बार 14 हजार से ज्यादा केस; क्या Lockdown ही है विकल्प?

134632-co

मुंबई। महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना का रिकॉर्ड टूटा है. महाराष्ट्र में इस साल पहली बार ऐसा हुआ जब 14 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किये गए हैं. महाराष्ट्र में गुरुवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 14,317 नए केस दर्ज किए गए, जबकि इस दौरान 57 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान 7193 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई, वहीं अब तक 21,06,400 लोग ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 22,66,374 हो गया है, वहीं अब तक 52,667 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में फिलहाल 1,06,070 एक्टिव केस हैं. 

मालूम हो कि बीते साल 7 अक्टूबर को एक दिन में 14,578 नए मामले रिपोर्ट हुए थे, इसके बाद से दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज होने लगी थी. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को 7,193 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. इसके बाद कुल 21,06,400 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या एक लाख के पार चली गई है. पिछले साल 6 नवंबर को राज्य में संक्रमण के इलाजरत मरीजों की संख्या 1,02,099 थी. इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या कम होने लगी थी.

बहरहाल महाराष्ट्र में 14 फरवरी से दैनिक नए मामलों में बढ़ोतरी होने लगी. नागपुर शहर में सबसे ज्यादा 1701 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. इसके बाद पुणे में 1514 और मुंबई नगर में 1509 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. मुंबई में कोविड-19 के कुल मामले 3,38,643 पहुंच गए हैं तथा चार और लोगों की मौत के बाद शहर में कुल 11,519 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में 4,80,083 लोग घर में पृथक-वास में हैं जबकि 4719 संस्थागत पृथक-वास में हैं.

सरकार ने कोरोना की स्थिति को चिंताजनक बताया
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की स्थिति को ‘चिंताजनक’ बताया. उन्होंने 15 से 21 मार्च तक नागपुर में लगाए गए लॉकडाउन का हवाला देते हुए कहा, ‘हम ऐसे हालात में पहुंच रहे हैं जहां (कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए) फिर से ये कदम उठाए गए हैं.’ पॉल ने कहा, ‘महाराष्ट्र में मामलों में बढ़ोतरी पर हम बहुत चिंतित हैं. इस वायरस को हल्के में नहीं लें. यह अनपेक्षित रूप से आ सकता है. अगर हमें संक्रमण से मुक्त रहना है तो कोविड-19 के संदर्भ में उचित तौर-तरीका, रोकथाम रणनीति अपनाने के साथ टीकाकरण का रास्ता अपनाना होगा.’

नागपुर में लॉकडाउन
नागपुर में कोरोना के मामलों में तेजी के बाद 15 से 21 मार्च के बीच संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया गया है. जिले के प्रभारी मंत्री नितिन राउत ने यह घोषणा की. लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान निजी कार्यालय बंद रहेंगे, जबकि सरकारी दफ्तरों में 25 प्रतिशत कर्मियों के साथ कामकाज होगा. जरूरी सामानों की आपूर्ति करने वाली दुकानें खुली रहेंगी.

कुछ और जगहों पर लागू हो सकता है लॉकडाउन: उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में राज्य में कोरोना से निपटने के लिए कुछ शहरों में लॉकडाउन (Lockdown News) लागू किया जा सकता है. उनका कहना है कि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को थामने के लिए ऐसा किया जाएगा. सीएम ने कहा कि अगले कुछ दिनों में हम कुछ स्थानों पर लॉकडाउन कर सकते हैं. हमें छोटे टुकड़ों में ऐसा करना है.

error: Content is protected !!