December 24, 2024

Video Viral : INDIA की जर्सी पहन सानिया मिर्जा ने किया डांस, कह दी ऐसी बात, लोग हुए दीवाने

sania-mirza-hottest-looks

नई दिल्ली। सानिया मिर्जा के फैंस दुनिया के हर कोने में हैं. लोग उन्हें रोल मॉडल मानते हैं. लाखों लोग उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. यही वजह है कि वो जो भी करती हैं खबरों में आ जाता है. इन दिनों सानिया का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. वीडियो इतना जबरदस्त है कि इसे देखकर लोग उनके दीवाने हुए जा रहे हैं

वीडियो में सानिया ने फैंस को खास अंदाज में बताया है कि उनके नाम में ‘A’ शब्द का क्या मतलब है. सानिया ने डांस के माध्यम से इस बात को लोगों के सामने रखा है. 

सानिया का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सानिया ने कहा है कि उनके नाम में ‘A’ वर्ड का मतलब है Agression, Ambition और Achieve.

वीडियो को सानिया ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,
Verified
The ‘A’ in my name stands for soooo much in my life ❤️ #kissmemore #reels

https://www.instagram.com/reel/CRTKU3lID7f/?utm_source=ig_embed&ig_rid=d22b4644-316b-4144-8ab0-017fdc95c30f

वीडियो को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि खबर लिखे जाने तक इसे 118,347 likes मिल चुके हैं. जबकि इसे शेयर किए गए 24 घंटे अभी तक नहीं बीते हैं.

error: Content is protected !!