पत्रकार पर भाजपा नेता सहित समर्थित लोगों ने किया जानलेवा हमला
०० नेता के हमले से पत्रकार धीरेंद्र गिरी गोस्वामी बुरी तरह से घायल, अस्पताल में भर्ती
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सरहद से सटा दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में एक न्यूज चैनल के पत्रकार पर भाजपा नेता सहित समर्थित लोगों ने जानलेवा हमला किया है। पत्रकार के खिलाफ ऐसी बर्बरता दिखाई गई कि वह बेसुध होकर वहीं गिर गया। उसके सिर व कई अन्य जगहों में चोटें आई हैं। इस हमले का आरोप एक भाजपा नेता पर है। पत्रकार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पाटन के अमलेश्वर क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य मोनू (मोरध्वज) साहू के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
अमलेश्वर थाना प्रभारी गोपाल वैश्य ने बताया कि घटना गुरुवार देर रात 11.30 बजे के आसपास की है। धीरेंद्र गिरी गोस्वामी एक न्यूज चैनल का पत्रकार है। अमलेश्वर स्थित वुडलैंड कॉलोनी में कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया था। सूचना मिलने पर धीरेंद्र वहां पहुंचा था। धीरेंद्र ने देखा कि कॉलोनी में रहने वाले रात्नाकर नाम के युवक की पत्नी के साथ मोनू साहू और उसके साथी छेड़खानी कर रहे थे। उसका दुपट्टा भी खींच दिया गया था। ऐसे में बीच-बचाव करने गए धीरेंद्र को जान से मारने की धमकी देकर मोनू और उसके साथियों ने हमला कर दिया। विवाद दरअसल बच्चों के झगड़े से शुरू हुआ। मोनू साहू के परिवार के लोग झगड़े में शामिल थे, इन्हीं को समझाने गए पत्रकार पर माेनू और उसके लोगों ने हमला किया। इस गुंडागर्दी का विरोध करते हुए रायपुर के कई पत्रकार अमलेश्वर थाने पहुंचे। घटना के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप था। कुछ ही देर में जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू को गिफ्तार कर लिया गया। मौके पर ग्रामीण एएसपी अनंत साहू भी पहुंचे। थाने आकर मोनू साहू ने खुद के जनप्रतिनिधी होने का धौंस जमाया। पत्रकार ऍफ़आईआर करने और कार्रवाई की बात पर अड़े रहे। कोई धौंस काम न आई तो मोनू साहू का समर्थन करने आए लोग भी इसे अकेला छोड़कर भाग गए। इस पूरे मामले को लेकर मोनू ने कहा कि बच्चों के साथ झगड़े की वजह से महिलाओं का झगड़ा हुआ और बात बिगड़ी, किसने मारपीट की मैं नहीं जानता वहां बहुत लोग थे, मैंने कुछ नहीं किया।