लॉकडाउन का पांचवां दिन : बढ़ते संक्रमण के बीच संकट में मज़दूर,मरीज और परिजन
रायपुर/हैदराबाद/नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भारत में लॉकडाउन का आज पांचवां दिन है। राज्यों में सरकारें सख्ती से लॉकडाउन लागू कराने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि, इस दौरान कई लोगों को कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। रायपुर पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान लोगों की निगरानी के लिए ड्रोन तैनात किए हैं। पुलिस के मुताबिक घनी आबादी वाले क्षेत्रों को निशाना बनाकर निगरानी रखी जा रही है। उल्लंघन होता देख हम कर्मियों को गश्त के लिए भेजा जाता है।
देश में कई जगह कोरोना वायरस के कारण हुए 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन में मरीजों के साथ उनके रिश्तेदार भी फंसे हुए हैं। लॉकडाउन से हो रही परेशानी का एक ऐसा ही मामला महाराष्ट्र से सामने आया। शनिवार देर रात एक मरीज राजिथ ने बताया कि वह झारखंड से हैं और 23 मार्च की टिकट बुक कराई थी, लेकिन सब कुछ बंद हो गया। उन्होंने बताया कि अस्पतालों में इलाज के लिए मुंबई आए विभिन्न राज्यों के कैंसर के मरीज फंसे हुए हैं। दिल्ली पुलिस वाहनों और लोगों की आवाजाही पर जांच कर रही है. केवल जरूरी सामान लेने जाने वाले लोगों को अनुमति दी जा रही है।
लॉकडाउन के चलते सभी धार्मिक स्थलों के बंद होने की वजह से गोवा के कई चर्चों ने घोषणा की है कि रविवार की प्रार्थना को स्थानीय टेलीविजन चैनलों पर लाइव-स्ट्रीम और टेलीकास्ट किया जाएगा। पणजी के चर्च के पादरी ने कहा कि हम लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील करते हैं।