January 10, 2025

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से राज्य पुलिस सेवा (एस.पी.एस.) के अधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात

cm-cps

राज्य शासन के शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए व्यक्त किया आभार

रायपुर| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा (एस. पी. एस.) के अधिकारियों एवं पुलिस निरीक्षकों ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने राज्य शासन के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाली के फैसले के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राज्य के वर्ष 2022-23 के बजट में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की है।
प्रतिनिधिमंडल में राज्य पुलिस सेवा (एस. पी. एस.) के अधिकारी श्री कमलेश्वर चंदेल, श्री मुकेश ठाकुर, श्री सुखनंदन राठौर, श्री कीर्तन राठौर, श्री अभिषेक महेश्वरी, श्री खोमन सिन्हा, श्री डी. सी. पटेल, श्री उदयंत बेहार, श्री मनोज ध्रुव एवं पुलिस निरीक्षकों में श्री राजेश सिंह, श्री अमित तिवारी एवम श्री निलेश सिंह उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!