रायपुर : नकली सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री में ड्रग डिपार्टमेंट का छापा , कई लीटर रॉ मटेरियल जब्त
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जनता सतर्क है और सुरक्षा के लिए सैनिटाइजर का प्रयोग कर रही है, वही इस बीच राजधानी के सिवनी रोड पर सैनिटाइजर की फैक्ट्री में ड्रग डिपार्टमेंट ने छापेमारी कार्रवाई की है।
बता दें ड्रग डिपार्टमेंट ने इंडो जर्मन बायो साइंस नाम से संचालित फर्म पर कार्रवाई की है, ड्रग डिपार्टमेंट को ये जानकारी मिली थी कि कि कंपनी में अवैध रूप से नकली सैनिटाइजर बनाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये फार्म बिना लाइसेंस के संचालित किया जा रहा था। वही फर्म का मालिक नीलेश गुप्ता से पूछताछ जारी है। फर्म से 5000 लीटर से अधिक रॉ मटेरियल जब्त किया गया है।
आपको बता दें कि कोरोना के कारण बाजार में सैनिटाइजर की मांग बढ़ गई है। हालात यह है कि बाजार के कई बड़े मेडिकल स्टोर्स पर भी सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं है। बाजार कि इन्हीं मांगों को ध्यान में रखते हुए कई कंपनियां नकली सैनिटाइजर बना रही हैं, ड्रग्स डिपार्टमेंट को ऐसी जानकारी मिली थी कि ये कंपनी नकली सैनिटाइजर बना रही है. जिसके बाद ही छापेमार कार्रवाई की गई।