January 7, 2025

5 राज्यों के चुनाव हुए अब कीमतें बढ़ रहीं, मनरेगा की बढ़ी मजदूरी ऊंट के मुंह में जीरा : भूपेश बघेल

cm-bayan
रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि पांच राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद अब महंगाई की मार आम आदमी पर पड़ रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद अचानक कीमतें बढ़नी शुरू हो गई हैं। पेट्रोल-डीजल, एलपीजी, सीएनजी सभी के दाम बढ़ रहे हैं। क्रूड ऑयल की कीमत कम है उसके बावजूद कीमतों का बढ़ना समझ से परे है। उन्हांने मनरेगा में 11 रुपए बढ़ी मजदूरी को ऊंट के मुंह में जीरा बताया। सीएम ने कहा कि जिस हिसाब से महंगाई बढ़ रही है इसे और बढ़ाया जा सकता है। दरअसल रायपुर शहर में ही पेट्रोल जो पांच राज्यों के चुनाव के पहले लगभग 100 में मिल रहा था अब वह 104 की कीमत पर बिक रहा है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खैरागढ़ के चुनावी दौरे पर रवाना होने से पहले हेलीपैड पर मीडिया से चर्चा के दौरान कहीं। उन्होने बताया कि वो वहां पार्टी के लोगों के साथ एक बैठक में शामिल होने जा रहे हैं इसके बाद पार्टी के निर्देश के मुताबिक खैरागढ़ में चुनावी सभाओं को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक भी ली है इसमें कृषि, रूलर इंडस्ट्रियल पार्क के 600 करोड़ के बजट का इस्तेमाल, गोमूत्र खरीदने की तैयारी, बिजली की व्यवस्था में सुधार जैसे विषयों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की गई है। मीडिया से चर्चा के दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की उपेक्षा हो रही है। जब प्रदेश प्रभारी या पार्टी के अन्य नेता अलग-अलग इलाकों में दौरा करते हैं तो पार्टी के प्रदेश स्तर के नेताओं को नहीं बुलाया जाता। उन्हें दूध में से मक्खी की तरह निकाल दिया गया है, यह उपेक्षा अच्छी बात नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कई तरह की शिकायतें मिल रही है कि लोगों के काम समय पर नहीं हो रहे। ये बदार्शत नहीं किया जाएगा। अलग-अलग विभागों की समीक्षा बैठक लेकर हम नागरिक सुविधाओं को मुहैया कराने पर जोर दे रहे हैं खासकर नामांतरण जैसे कामों में देरी, इस तरह की देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा समय सीमा में लोगों को उनकी सुविधाएं मिलनी चाहिए जैसे नामांतरण होने में जितने समय का वक्त तय किया गया है उस वक्त में ही काम किया जाना चाहिए। इस पर हम जोर दे रहे हैं।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!