छत्तीसगढ़ सरकार ने डॉ आदिले को दी संविदा नियुक्ति
रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने डॉ एसएल आदिले को पोस्ट रिटायरमेंट पोस्टिंग दे दी है। आदेश के मुताबिक़ आदिले अब अगले छह महीने तक संचालक चिकित्सा शिक्षा बने रहेंगे। छग शासन ने उन्हें छह महीने के लिए संविदा पर नियुक्त किया है। इसी महीने डा आदिले रिटायर होने वाले थे, लेकिन कोरोना के मद्देनजर राज्य सरकार ऩे उन्हें एक्सटेंशन दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि अगले छह महीने या फिर उक्त पद पर नयी नियुक्ति में से जो भी पहले हो, उस तक के लिए उन्हें नियुक्ति दी गयी है।