December 25, 2024

दुर्ग जिला खनिज संस्थान न्यास हेतु स्वीकृत विभिन्न पदों के लिए होगी भर्ती

cg-shasan

रायपुर| छत्तीसगढ़ शासन के खनिज साधन विभाग ,मंत्रालय, महानदी भवन नया रायपुर के आदेश के परिपालन तथा छत्तीसगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास 2015 के नियम द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दुर्ग जिला खनिज संस्थान न्यास हेतु  स्वीकृत पदों के लिए प्रतिनियुक्ति/संविदा पद पर भर्ती की जाएगी। अर्हताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों से 21 अप्रैल के शाम 5ः30 बजे तक कार्यालय कलेक्टर (खनिज शाखा )दुर्ग में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।

अपर कलेक्टर दुर्ग ने बताया कि लेखापाल के एक पद अनारक्षित (संविदा /प्रतिनियुक्ति), सहायक ग्रेड 3 के दो पद अनारक्षित (संविदा/ प्रतिनियुक्ति) तथा भृत्य के 1 पद अनारक्षित (संविदा) के पद पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसका विस्तृत विवरण जिले की वेबसाइट http://durg.gov.in में तथा कार्यालय कलेक्टर (खनिज शाखा) दुर्ग के सूचना पटल में अवलोकन किया जा सकता है।

error: Content is protected !!