January 8, 2025

कांग्रेस के पास दिमाग नहीं, इन्हें अपनी नक्सल नीति बनाने की जरूरत : अजय चंद्राकर

ajay-chandrakar
०० पूर्व मंत्री चंद्राकर ने कहां, वामपंथी कांग्रेसियों  थिंकटैंक और वामपंथियों का फ्रंट ऑर्गनाइजेशन नक्सली

रायपुर| पूर्व मंत्री और धमतरी इलाके से भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। उन्होंने मौजूदा शासन-प्रशासन की दर्जनों खामियां गिनवाईं। इस बीच कांग्रेस संगठन को लेकर उन्होंने एक बयान दिया। बातों-बातों उन्होंने कांग्रेसियों को नक्सलियों से जोड़ने का प्रयास किया। पत्रकारों ने उनसे प्रदेश की नक्सल समस्या को खत्म करने को लेकर पर सवाल किया|

पत्रकारों को संबोधित करते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि 80 के दशक में छत्तीसगढ़ के हिस्से में नक्सल मूवमेंट शुरू हुआ तब यहां किसकी सरकार थी। हम तो 2004 में आए तब तक मुझे एक बड़ा काम बताइए जो इन्होंने किया हो। पिछले विधानसभा चुनावों में राज बब्बर आए वो यहां नक्सलियों के लिए कहकर गए कि ये हमारे क्रांतिकारी भाई हैं। जब नक्सलियों पर कार्रवाई हुई तो सामाजिक कार्यकर्ता बेला भाटिया ने कहा कि मुझे कांग्रेस से ये अपेक्षा नहीं थी। अजय चंद्राकर ने कांग्रेस संगठन को घेरते हुए कहा कि- कांग्रेस के पास सोचने समझने के लिए दिमाग नहीं है। इन्हें अपनी नक्सल नीति बनाने की जरूरत है। कांग्रेस का दिमाग वामपंथी हैं और वामपंथियों का फ्रंट ऑर्गनाइजेशन हैं नक्सली। कांग्रेस के पास थिंकटैंक के रूप में वामपंथी लोग हैं। पत्रकारों ने कहा कि कुछ नाम बताइए, तुरंत अजय चंद्राकर ने कहा- मैं नाम नहीं बताउंगा। कम्यूनिस्ट ही कांग्रेस के लिए सोचने का काम करते हैं। आजादी के बाद से तो और बढ़ा है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!