December 25, 2024

मुख्यमंत्री बघेल ने की बिलासपुर डीएसपी की तारीफ, कहा-वाव

bsp
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस का काम इन दिनों चर्चा का विषय बना है. आए दिन कुछ न कुछ नया तरकीब अपनाकर लोगों को कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए जागरूक कर रही है।  लॉकडाउन का पालन कराने के लिए कभी सड़कों पर लोगों की आरती उतारी जा रही है, तो कभी गाना गाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस जैसे महामारी से लोगों को बचाया जा सके।

बिलासपुर डीएसपी अभिनव उपाध्याय बताते हैं कि ‘प्रदेश में कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है, ये वायरस कभी भी किसी को संक्रमित कर सकता है, जिसके लिए लॉकडाउन भी किया गया है, लेकिन कुछ लोग धारा 144 का उलंघन करने से चूकते नहीं हैं, जिससे परेशान होकर वो नया-नया तरीका निकालते हैं और लोगों को जागरूक कर रहे हैं’.

इसी को देखते हुए उन्होंने गाना गाकर लोगों को जागरूक करने को सोंचा. DSP ने बताया कि इस गानों को बनाने में उनकी पत्नी ने मदद की है, जिन्हें वो धन्यवाद दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपने टीम को भी धन्यवाद दिया. डीएसपी अभिनव उपाध्याय चौक-चौराहों पर अपने टीम के साथ सुंदर और सुरीली आवाज में गाना-गाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं.
DSP के इस प्रयास को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से सराहा है. साथ ही लोगों ने भी इस गाने को सराहा है. गाने की धुन फिल्मी थी, लेकिन संदेश बेहद साफ और स्पष्ट था. लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचना है, और कोरोना को भगाना है. इस संदेश को प्रशिक्षु DSP अभिनव उपाध्याय ने अपने गाने के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिससे लोग न सिर्फ उनके मोहक अंदाज और सुर में मंत्रमुग्ध हो गए, बल्कि उनके लिए तालियां भी बजाई.
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1244566510791606277
बता दें, प्रशिक्षु डीएसपी ने इस गाने को एक दिन पहले बिलासपुर शहर के अलग-अलग कई जगहों पर गाया है. इन्ही में से एक जगह भारती अपार्टमेंट के लोगों को यह गाना इतना पसंद आया कि उन्होंने न सिर्फ इस गाने को सुनकर आनंद लिया, बल्कि तालियां बजाकर प्रशिक्षु डीएसपी के इस प्रयास की सराहना की और उनका मनोबल बढ़ाया.
error: Content is protected !!