January 8, 2025

राज्य सरकार ने किए दो सीसीएफ के तबादले, आदेश जारी

aadesh

०० वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के बीपी सिंह बने दुर्ग रेंज के नए सीसीएफ

०० दुर्ग की सीसीएफ शालिनी रैना रायपुर मुख्यालय वापस बुलाए गए

रायपुर। राज्य सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में दो अधिकारियो के तबादला आदेश जारी किया है । जारी आदेश के अनुसार बीपी सिंह को दुर्ग रेंज के नए सीसीएफ बनाए गए हैं, वहीं दुर्ग की सीसीएफ शालिनी रैना रायपुर मुख्यालय बुलाई गई है। 2001 बैच की आईऍफ़एस शालिनी रैना प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्यालय में सीसीएफ होंगी।
error: Content is protected !!