January 1, 2025

छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग में होगी आरटीआई की कार्यशाला

suchana aayog

अधिकारियों-कर्मचारियों को राज्य सूचना आयुक्त देंगे जानकारी

रायपुर| छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निजी विश्वविद्यालयों के स्थापना एवं संचालन के लिए छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग का गठन किया गया है। यह आयोग वर्तमान में 15 निजी विश्वविद्यालयों का संचालन कर रहा है। निजी विश्वविद्यालयों में  सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत प्राप्त होने वाले प्रकरणों का त्वरित निराकरण होता रहे इसके लिए आयोग कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला एवं व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा समस्त निजी विश्वविद्यालयों को जानकारी प्रदाय के लिए आयोग कार्यालय में 28 अप्रैल,गुरूवार को दोपहर 2 बजे से कार्यशाला व व्याख्यान आयोजित किया गया है। इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में श्री अशोक कुमार अग्रवाल, आईएएस (सेवानिवृत्त) राज्य सूचना आयुक्त , सूचना आयोग कार्यालय उपस्थित होंगे।

error: Content is protected !!