January 1, 2025

प्रधानमंत्री की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े मुख्यमंत्री बघेल, मोदी ने कहा, “हमें अलर्ट रहना है”

cm-pm

रायपुर| देश के प्रधानमंत्री ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक ली। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम ने देश में कोविड-19 की स्थिति पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की। पीएम की इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी जुड़े। रायपुर के सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री निवास पर हुई इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी, प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ भी शामिल हुए।

इस बैठक में पीएम ने कहा कि बीते 2 वर्षों में कोरोना को लेकर ये हमारी 24वीं बैठक है। आज भारत के 96% वयस्क आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है और 15 साल के ऊपर बच्चों को करीब 85% लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। हम बिस्तर, वेंटिलेटर और पीएसए ऑक्सीजन प्लांट जैसी सुविधाओं के लिए हम काफी बेहतर स्थिति में हैं, लेकिन ये सुविधाएं कार्यांवित रहे, हमें ये भी सुनिश्चित करना होगा। पीएम ने महंगाई को लेकर भी बात की। उन्होंने छत्तीसगढ़ सहित सभी प्रदेशों से कहा कि अब वैट कम करके आप नागरिकों को इसका लाभ पहुंचाएं। बढ़ती गर्मी के समय में हम अलग-अलग स्थानों पर हम आग की बढ़ती हुई घटनाएं देख रहे हैं। पिछले साल कई अस्पतालों में आग लगी, वो बड़ी दर्दनाक स्थिति थी, मेरा सभी राज्यों से आग्रह है कि हम अभी से अस्पतालों का सेफ्टी ऑडिट कराएं, सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करें।

error: Content is protected !!