November 24, 2024

रायपुर : कोरोना पीड़ित 2 मरीज हुए ठीक, एम्स से डिस्चार्ज

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण की दहशत के बीच एक राहत भरी खबर है।  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (रायपुर) में कोरोना वायरस से पीड़ित 2 मरीजों के दो टेस्ट लगातार नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। एम्स के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कुछ दिन पहले 68 वर्षीय पुरुष और 33 वर्षीय युवक को कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद एम्स में भर्ती किया गया था।  जिनके इलाज और आइसोलेशन के बाद पिछले चार दिन में मरीजों के दो टेस्ट नेगेटिव पाए गए। 

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना पीड़ितों के पूरी तरह ठीक होने पर खुशी जाहिर की हैं और स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी हैं। 

एम्स के डॉक्टरों ने मरीजों को डिस्चार्ज कर घर जाने की अनुमति दे दी. एम्स में एडमिट अन्य चार रोगियों की हालत भी स्थिर बनी हुई है।  निदेशक डॉ नितिन एम नागरकर ने इसे चिकित्सा टीम की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है।  उन्होंने कहा कि ‘एम्स परिवार के सभी सदस्यों की प्रतिबद्धता और समर्पण की भावना की वजह सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। 

error: Content is protected !!