छत्तीसगढ़ की रक्षा और सम्मान बचाने की हर लड़ाई में अपना योगदान देना ही आज़ाद मंच की मूल विचारधारा: विक्रांत तिवारी
आज़ाद मंच प्रमुख विक्रांत तिवारी के नेतृत्व में कल हसदेव जायेंगे मंच के नेता, आंदोलन की रूपरेखा करेंगे तैयार
अडानी के हांथों आदिवासियों का सौदा करने वालों को आज़ाद मंच से जनता की अदालत में करेंगे बेनक़ाब
आंदोलनरत स्थानीय आदिवासियों को अपना समर्थन देकर वहाँ की वस्तुस्थिति जानेंगे : विजय सिंह राजपूत
बिलासपुर| छत्तीसगढ़ में आग की तरह फैल रही ‘हसदेव बचाओ’ की मांग को तेज करने अब आज़ाद मंच ने भी अपनी मंशा साफ़ करदि है। आज़ाद मंच प्रमुख विक्रांत तिवारी मंच के नेताओं के साथ सोमवार को प्रभावित गांवों के दौरे पे जा रहे हैं। जिसके बाद एक बड़े आंदोलन का संकेत भी आज़ाद मंच के द्वारा दिया गया है। आज़ाद मंच प्रमुख विक्रांत आज़ाद (तिवारी) ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सम्मान, संस्कृति, जल, जंगल, ज़मीन, गरीब, शोषित ,सभी की रक्षा की हर लड़ाई चाहे वो प्रदेश के किसी भी कोने में हो उस लड़ाई का उस आंदोलन का हिस्सा बनना और उसमें अपना योगदान देना ही आज़ाद मंच की मूल विचारधारा है। हसदेव बचाने की मांग एक मांग नहीं अपने आने वाली पीढ़ियों को बचाने के लिए किया जा रहा एक प्रयास है, जिसका हिस्सा हम स्वमेव अपनी विचारधारा के कारण पहले दिन से हैं।
आज़ाद मंच आदिवासियों की आवाज बनके, अडानी के हांथों मासूम आदिवासियों का सौदा करने वालों को खुल्ले मंच से बेनक़ाब करेगा, और सरकारों को अपने स्वार्थ के लिए छत्तीसगढ़ वासियों के जीवन से खिलवाड़ नहीं करने देगा। इस निर्णय का सड़क पर उतर कर विरोध किया जाएगा। ये निर्णय सिर्फ आज के परिदृश्य में या सिर्फ़ प्रभावित क्षेत्रों के आदिवासियों को दृष्टिगोचर करके ही नहीं ब्लकि भविष्य को और सरगुजा,कोरबा, बिलासपुर सहित आधे छत्तीसगढ़ वासियों को प्रभावित करने वाला निर्णय है। इसके विरुद्ध हर छत्तीसगढ़ वासी अपने अपने स्तर पर आवाज उठा रहा है। अब सभी को एक आवाज बनने का समय आ गया है। आज़ाद मंच के संस्थापक सदस्य और बिलासपुर आजाद मंच के जिलाध्यक्ष आज़ाद विजय सिंह राजपूत ने कहा कि हमारा दौरा वहाँ के आंदोलनरत स्थानीय आदिवासियों से मिलना उन्हें अपना पूर्ण समर्थन देना और उन्हें साथ लेकर जनजाति आंदोलन खड़ा करने की रूपरेखा तैयार करने पर केंद्रित है। आज़ाद मंच का प्रतिनिधि मंडल कल 11 बजे बिलासपुर से प्रभावित गांवों के लिए प्रस्थान करेगा।