December 25, 2024

वायरल विडियो : कमर में तमंचा लटकाए दोरनापाल थानेदार ने लड़कियों के साथ किया डांस

thaanedaar

०० वीडियो में थानेदार सुरेश जांगड़े बिना यूनिफार्म में कमर में तमंचा लटका कर नाच रहे हैं

०० वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से ही लोग थानेदार को हटाने की कर रहे है मांग

रायपुर| सुकमा जिले के दोरनापाल थानेदार सुरेश जांगड़े की कमर में तमंचा लटकाए लड़कियों के साथ नाचते हुए वीडियो वायरल हो रही। बताया जा रहा है कि इलाके में मेले का आयोजन किया गया था। जहां थानेदार सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थे। मेले में लड़कियों के डांस शो में थानेदार पहुंच गए। वहीं लड़कियों को नाचता देख खुद को रोक नहीं पाए और स्टेज पर चढ़कर ‘बगल वाली’ गाने में जमकर थिरकने लगे वहां मौजूद लोगों ने इसकी वीडियो बना ली।  वीडियो करीब 20 से 25 दिन पुराना बताया जा रहा है, लेकिन सोशल मीडिया में अभी वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से ही लोग थानेदार को हटाने की मांग भी करने लगे हैं। इधर, इस मामले में थानेदार सुरेश जांगड़े का पक्ष लेने फोन किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं लगा।वीडियो में थानेदार सुरेश जांगड़े बिना यूनिफार्म में कमर में तमंचा लटका कर नाच रहे हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि तमंचा सरकारी है या फिर उनका पर्सनल। फिलहाल इस वीडियो को लेकर सुकमा में चर्चे बड़े हैं। लोग थानेदार के इस वीडियो का भी जमकर मजा ले रहे हैं।

error: Content is protected !!