December 25, 2024

जमीन विवाद में पति-पत्नी ने व्यापारी के सिर पर मारी सब्बल, सिर के हो गए दो टुकड़े

jain-hatya

०० आरोपियो ने व्यापारी के गले में घुसेड़ दिया सब्बल, हत्या के विरोध में जैन समाज ने बंद की दुकाने

रायपुर| धमतरी में सोमवार को एक व्यापारी की नृशंस हत्या कर दी गई। जमीन विवाद में पति-पत्नी ने व्यापारी के सिर पर सब्बल से इतनी जोर वार किया कि उसके दो टुकड़े हो गए। इसके बाद सब्बल उसके गले में घुसेड़ दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और आरोपी पति-पत्नी को हिरासत में ले लिया है। हत्या के विरोध में जैन समाज ने शहर में अपनी दुकानें बंद कर दी हैं। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, शांति नगर कॉलोनी निवासी राजेंद्र पारख (58) मेडिकल स्टोर संचालक थे और प्रॉपर्टी का भी काम करते थे। उन्होंने एक जमीन ग्राम अमेठी बस्ती मंच के पास ली थी। इसे लेकिन उनका फिरंगी निर्मलकर से विवाद चल रहा था। इसका मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। राजेंद्र सुबह करीब 9 बजे अपनी दुकान पर पहुंचे और फिर वहां से अमेठी गांव चले गए। बताया जा रहा है कि राजेंद्र उस जमीन की बाउंड्रीवॉल होने के बाद वहां दरवाजा लगवाने गए थे। इसी दौरान सुबह करीब 9.30 बजे फिरंगी निर्मलकर अपनी पत्नी फुलेश्वरी निर्मलकर के साथ वहां पहले से मौजूद था। राजेंद्र को वहां देख दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। बात इतनी बढ़ी कि आरोप है कि फिरंगी ने सब्बल से राजेंद्र पर वार कर दिया। यह देख फुलेश्वरी ने भी उसी सब्बल से मारा।वार इतनी जोरदार था कि राजेंद्र का सिर फट गया और उसका भेजा तक बाहर आ गया। इसके बाद आरोपियों ने उसके गले में सब्बल घुसेड़ दिया। स्थानीय गांव वालों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद राजेंद्र को पुलिस एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जमीन को लेकर क्या विवाद था, अभी स्पष्ट नहीं है।वारदात के बाद जैन समाज आक्रोशित हो गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद समाज के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं। नेहरू नगर से हुई बंदी की यह शुरुआत अब पूरे शहर में फैल गई है। व्यापारी शोक में है। उनका कहना है कि हमारे समाज के बड़े व्यापारी की हत्या हुई है। वहीं अन्य दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों के आधे शटर गिरा दिए हैं।

error: Content is protected !!