December 25, 2024

बीजापुर में जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना की होगी पहल : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

cm-nyayalaya

मद्देड़ में खुलेगा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल

रायपुर| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बीजापुर के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में बीजापुर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बीजापुर में जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना के लिए पहल करने, मद्देड़ में स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल खोलने, कईका में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र, बीजापुर कन्या माध्यमिक शाला और माध्यमिक शाला उन्नार का उन्नयन हाई स्कूल में करने, हाई स्कूल चेरपल्ली का उन्नयन हायर सेकेंडरी स्कूल में करने, भोपालपटनम और नेमेड में मिनी स्टेडियम निर्माण, आईटीआई बीजापुर से तुमनार तक 4 किमी सड़क का उन्नयन करने की घोषणा की।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा, लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज, बीजापुर विधायक श्री विक्रम मण्डावी, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!