December 26, 2024

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के शहादत दिवस पर दी श्रद्धांजलि

cm-shapath1

०० मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रियों, विधायकों, संसदीय सचिवों और अधिकारियों को दिलाई आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ

रायपुर| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के शहादत दिवस पर रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में उपस्थित लोगों तथा कार्यक्रम से वर्चुअल रूप से जुड़े  मंत्रियों, विधायकों, संसदीय सचिवों और अधिकारियों को आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाई।

सभी ने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा मे दृढ विश्वास रखते हुए सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, सभी वर्गों के बीच शान्ति, समाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ ली|

error: Content is protected !!